प्रयागराज: महाकुंभ में होगी कैबिनेट की बैठक संगम में डुबकी लगाएंगे मंत्री

महाकुंभ में होगी योगी कैबिनेट की बैठक, संगम में डुबकी लगाएंगे मंत्री, प्रशासन ने शुरू की तैयारी।
देशभर में प्रयागराज में आयोजित हो रहे भव्य महाकुंभ की चर्चा हो रही है। कोने-कोने से तमाम साधु-संत, अखाड़े और श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। इन दिनों संगम नगरी की भव्यता देखते ही बन रही है। इस बीच महाकुंभ में अब सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी कैबिनेट की बैठक की भी तैयारी की जा रही है। जिसमें यूपी सराकर के सभी मंत्री शामिल होंगे। हालांकि ये बैठक कब होगी इसकी तारीख को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है। खबर के मुताबिक योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में कैबिनेट बैठक का फैसला लिया है। बैठक की तारीख अभी तक तय नहीं हो पाई है। ऐसे में ये बैठक कब होगी इस पर अभी चर्चा की जा रही है। जल्द ही तारीख का भी ऐलान कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रयागराज और आस पास सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों से जुड़े विकास की योजनाओं को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इस बैठक को मुख्य स्नानों से अलग रखा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक यूपी कैबिनेट की बैठक अगले सप्ताह में हो सकती है।