अब आधार कार्ड की फोटो कॉपी की नहीं पड़ेगी जरूरत

UIDAI का नया App करेगा सारा काम
अब होटल, कॉलेज या किसी दफ्तर में अपनी पहचान के लिए आपको आधार कार्ड की हार्ड कॉपी या फोटो कॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार में एक नया और स्मार्ट फीचर जोड़ा है -फेस ऑथेंटिकेशन। UIDAI के इस नए फीचर में सिर्फ एक स्मार्टफोन से व्यक्ति का चेहरा स्कैन किया जाएगा और उसी से आधार नंबर की पुष्टि हो जाएगी। इसका मतलब अब पहचान के लिए पेपर की जरूरत नहीं। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ये प्रक्रिया UPI जैसे आसान होगी। जैसे आप मोबाइल से UPI ट्रांजैक्शन करते हैं, वैसे ही स्मार्टफोन से आधार सत्यापन किया जा सकेगा। इस नए फीचर की सबसे खास बात यह है कि इससे आपकी पर्सनल डिटेल्स पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी। अब हर जगह आधार की कॉपी देने की जरूरत नहीं, जिससे गलत इस्तेमाल का खतरा कम होगा। सबसे पहले अपने फोन में नया Aadhaar App डाउनलोड करें। App में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। इसके बाद किसी भी व्यक्ति का चेहरा स्कैन करके उसका आधार नंबर वेरिफाई कर सकते हैं। स्कैन के बाद स्क्रीन पर व्यक्ति की जरूरी जानकारी आ जाएगी, जिसे आप देख सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा बीटा टेस्टिंग में है यानी पूरी तरह सबके लिए चालू नहीं हुई है। लेकिन जल्दी ही सभी लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।