यूपी में नई कार,बाइक खरीदना अब होगा महंगा

40 हजार रुपये से अधिक कीमत वाले वाहनों पर टैक्स 1% बढ़ा। कैबिनेट ने वन टाइम टैक्स की नई दरों को दी मंजूरी। टैक्स स्लैब अब 7-10% से बढ़कर 8-11% होगा। 40 हजार से कम कीमत वाले दोपहिया वाहन पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर पहले की तरह सब्सिडी जारी। सरकार को नए स्लैब से अनुमानित 412 करोड़ की आय।